Coronavirus

एक्ट्रेस जोया मोरनी ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी

जोया मोरानी (Zoa Morani), उनकी बहन शजा मोरानी और पिता करीम मोरानी को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया था.

Sidhant Soni

न्यूज़- चीन से शुरू हुआ खतरनाक कोरोना वायरस इन दिनों दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. वहीं भारत की बात करें तो इस वायरस से अब तक 9000 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 300 से भी ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. वहीं इसी बीच एक राहत की खबर ये भी है कि कई लोग इस वायरस से जंग जीत कर वापस घर भी लौट रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है. फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी  की बेटी शजा मोरानी के बाद अब दूसरी बेटी यानी जोया मोरानी भी कोरोना निगेटिव पाई गई हैं. उन्होंने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर करके बताया कि उन्हें घर जाने की इजाजत भी मिल गई है.

जोया  कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के चलते अस्पताल में भर्ती के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में अस्पताल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल के वार्ड के बाहर मास्क पहले मुस्कुराते हुए मेडिकल स्टाफ के साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. मेडिकल स्टाफ वॉर्ड के अंदर से बाय करता हुआ नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ जोया ने लिखा- 'OMG! अब वक्त है स्पेस से आए मेरे योद्धाओं को गुडबाय कहने का, मैं हमेशा उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखूंगी. गुडबाय आइसोलेशन आईसीयू. अब Home Sweet Home जाने का वक्त आ गया है'.

इस तस्वीर में जोया की खुशी साफ झलक रही है. इसके अलावा उन्होंने शनिवार को बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन से लाइव बातचीत करके हुए बताया था कि वो 40 गुना बेहतर महसूस कर रही हैं. उनके इस बयान के बाद लग रहा था वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. उन्होंने बताया था कि ट्रीटमेंट के दूसरे दिन ही असर दिखना शुरू हो गया था. उनकी सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स धीरे-धीरे जाती दिखाई दे रही थीं.

वहीं जब जोया अस्पताल में एडमिट हुई थीं, तब भी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि आखिर उन्हें कोरोना के कौन से लक्षण दिखाई दिए. जोया मोरानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि- 'मेरे पिता, मेरी बहन और मैं कोरोना पॉजिटिव हैं. पापा और मेरी बहन को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि मुझे हल्के लक्षण दिखे थे, मुझे किसी फ्लू की तरह महसूस हुआ, थोड़ी सी परेशानी चेस्ट में भी थी'.

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार