डेस्क न्यूज़ – मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के युवा पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह :एसपी: ने एक अनोखी ईनामी योजना शुरु की है। उन्होंने प्रदेश के कोरोना हॉटस्पाट स्थानों से जिले में आए लोगों की सूचना देने वाले को 500 रुपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।
जिले के लोगों के लिए जारी एक वीडियो संदेश में एसपी ने कहा, ''जो भी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पाट शहरों जैसे इन्दौर, भोपाल और उज्जैन से 10 अप्रैल के बाद यहां आने वाले लोगों की सूचना एसपी या सीधे कंट्रोल रुम को देगा उसे 500 रुपये का ईनाम दिया जायेगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के पहचान भी जाहिर नहीं की जायेगी।''
एसपी ने कोरोना प्रभावित शहरों से जिले में आने वाले लोगों से भी कहा कि अपनी जानकारी प्रशासन को 104 नंबर पर फोन करके दें और अपनी जांच कराएं। ऐसा नहीं करने पर 24 घंटे के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
सिंह ने कहा कि नकद ईनाम देने के फैसला जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है। इस बीच, भिण्ड जिला कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है।
वहीं भिण्ड के पड़ोसी जिले मुरैना में कोविड-19 के 14 मरीज पाए गये हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 696 मरीज इन्दौर में पाए गये हैं इसके बाद भोपाल में 167 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार तक कोरोना के कुल 1090 मरीज पाए गए हैं। इनमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।