Coronavirus

अमिताभ बच्चन ने यूपी के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने के लिए बुक की 3 फ्लाइट

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना संकट की वजह से हुए लॉकडाउन में सबसे बुरा हाल प्रवासी मजदूरों का हुआ है,भोजन और काम के लिए तरस रहे इन मजदूरों के लिए कई लोग मदद को आगे आए हैं जिनमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं, इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी प्रमुखता से लिया जा सकता है, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम करने वाले अमिताभ बच्चन अब मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था की है।

'मिड डे' की खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने यूपी के 500 मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बनारस की तीन फ्लाइट बुक की हैं, उनकी बुक की गई पहली इंडिगो की फ्लाइट बुधवार सुबह 180 मजदूरों को लेकर उड़ान भी भर चुकी है, बाकी दो फ्लाइट आज ही रवाना होंगी, एक फ्लाइट दोपहर की है और एक शाम की है।

खबर के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने मजदूरों के जाने का पूरा इंतजाम किया है लेकिन इस बारे में अमिताभ कोई पब्लिसिटी नहीं चाहते थे इसलिए सारा काम बड़ी ही शांति से हुआ है, खबर ये भी है कि आने वाले दिनों में महानायक पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडु और अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के लिए भी एयर टिकट की व्यवस्था कराएंगे।

मालूम हो कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया था। 29 मई को उन्होंने महीम दरगाह ट्रस्ट और हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के साथ मिलकर 10 बसें हाजी अली से रवाना की थीं, जिससे 250 मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था, इस बस में जाने वाले मजदूरों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था, उसका खर्चा भी अमिताभ ने ही उठाया था, यही नहीं इससे पहले अमिताभ में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट बंटवाए थे।

यही नहीं 9 मई से अमिताभ और उनकी टीम राशन के 2000 पैकेट्स, पानी की 2000 बोतलें और लगभग 1200 जोड़ी स्लीपर्स उन प्रवासी मजदूरों के लिए हर दिन उपलब्ध करा रहे हैं, जो मुंबई से अपने घर जा रहे हैं। आपको बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 9985 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 276583 हो गई। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 279 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7745 हो गया है।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट