Coronavirus

कोरोना के मामलो में ब्राज़ील पहुँचा दूसरे स्थान पर,तेजी से बढ़ रहा है खतरा

Sidhant Soni

न्यूज़- दुनियाभर में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में ब्राजील की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। इस देश ने कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की संख्या में शुक्रवार को रूस को भी पीछे छोड़ दिया है। अब ब्राजील कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों वाले देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहला स्थान अमेरिका का है, जो वायरस से दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। ब्राजील में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 330,890 हो गए हैं। यहां अब तक 21,048 लोगों की मौत हो गई है।

ब्राजील में वायरस के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां बीते 24 घंटों में 1001 लोगों की मौत हो गई है। जिससे मरने वालों की कुल संख्या 21 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी दक्षिण अमेरिका को महामारी का "एक नया एपीसेंटर" घोषित किया है। डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइक रयान ने कहा, साफतौर पर कई देशों में चिंता बनी है, लेकिन स्पष्ट रूप से सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील है।

वहीं अमेरिका की बात करें तो जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,260 मौतें हुई हैं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 95,921 हो गया है। वहीं अमेरिका में अब तक 16 लाख से अधिक संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा रूस में कुल 326,488 मामले दर्ज किए गए हैं। इस देश में वायरस से अब तक 3,200 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील में होने वाली मौतों की संख्या वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद दुनिया में छठी सबसे अधिक है। लेकिन जून तक ब्राजील में संकट चरम पर होने की उम्मीद नहीं है।

यहां के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने वायरस की तुलना "छोटे फ्लू" से की थी। उन्होंने राज्य और स्थानीय अधिकारियों की भी निंदा की क्योंकि उन्होंने (राज्य और स्थानीय अधिकारियों) लोगों को घरों में रहने को कहा था। राष्ट्रपति ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था को अनावश्यक रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान