Coronavirus

पुणे हाईवे पर टैंकर में से लीक होने लगा केमिकल,मचा हड़कंप

Sidhant Soni

न्यूज़- महाराष्ट्र में केमिकल से भरे टैंकर के लीक करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को यह टैंकर चांदनी चौक इलाके में रात को लीक करने लगा, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि केमिकल से भरा यह टैंकर नवी मुंबई के पनवल से आ रहा था और यह सतारा जिले में जा रहा था, इसी दौरान इस टैंकर में लीकेज की खबर सामने आई, जिसकी वजह से स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया। जब यह टैंकर पुणे के मुंबई-बेंगलुरू हाईवे स्थित चांदनी चौक में पहुंचा तो टैंकर में लीकेज देखने को मिला। इस टैंकर से तैजाब जैसा पदार्थ बाहर निकलने लगा और जब यह सड़क पर गिर रहा था को भांप बनकर हवा में उड़ रहा था।

इस केमिकल के लीक करने की वजह से लोगों के गले में खिचखिच, जलन शुरू हो गई, जिसकी वजह से लोगों में अफरा तफरी मच गई। टैंकर के टायर एयर लॉक होने की वजह से इसे सड़क से हटाया नहीं जा सका। एसिड के लीकेज को रोकने के लिए रास्ते को बंद कर दिया गया और गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया। वहीं केमिकल फर्म से संबंधित अधिकारी को समन कर लिया गया है और दूसरे टैंकर को बुलाकर इस टैंकर में भरे एसिड को निकालने के लिए बुलाया गया।

गौरतलब है कि हाल ही में विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर प्लांट में हुए गैस लीक की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई थी। गैस के संपर्क में आने से एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे। घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी फैल गई थी और लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसको लेकर 8 मई को केंद्र, एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और अन्य को नोटिस जारी किए थे। एनजीटी ने लीकेज की घटना से हुए नुकसान को देखते हुए एलजी पॉलिमर को 50 करोड़ रुपये की आरंभिक राशि जमा करने का निर्देश दिया है।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"