न्यूज़- लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड क्लास के बच्चों की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत शिक्षा मण्डल ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड (Board Exam) की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं करेगा। बोर्ड से मिली सूचना के मुताबिक बच्चों को पेपर में मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे।
अधिकारियों के मुताबिक बच्चों को इंटरनल असेसमेंट के मुताबिक बचे हुए सभी विषयों में नंबर दिए जाएंगे। वहीं जिन बच्चों को परीक्षा में पास होने लायक नंबर नहीं मिलेंगे उन्हें न्यूनतम आवश्यक अंक देकर पास करा दिया जाएगा। किसी भी छात्र के फेल नहीं किया जाएगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्हीके गोयल ने जानकारी देते हुए कहा है कि स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन होता है। उसी आधार पर अंक बच्चों को दिय जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के तहत 10वीं के न्यू व्यवसायिक विषय, 12 वीं के भूगोल, संस्कृत,समाज शास्त्र सहित अन्य विषयों की परीक्षा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थी। बोर्ड के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सभी परीक्षाएं मार्च में होने थी। मालूम हो कि इससे पहले बोर्ड ने 4 मई से 8 मई 2020 तक बाकी के बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया था। लेकिन बोर्ड ने 30 अप्रैल को जारी नोटिस में इन परीक्षाओं को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया था।
फिर लॉकडाउन 2.0 को हटाए जाने के बाद यानी 3 मई को बाकी की बोर्ड परीक्षा पर निर्णय लिया जाना था। CBSE बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 के लिए 3 मार्च से 26 मार्च तक और कक्षा 12 के लिए 2 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली थी। इस साल CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए तकरीबन दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।