Coronavirus

मुंबई में गैस लीक की शिकायतों से मची अफरातफरी,BMC ने कहा डरने की जरूरत नहीं

कोरोना संकट के बीच शनिवार देर रात मुंबई के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की सूचना मिलने लगी।

Sidhant Soni

न्यूज़- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई के लोग कोरोना वायरस के खतरे से डरे हुए हैं। कोरोना संकट के बीच शनिवार देर रात मुंबई के कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुंबई के कई इलाकों से गैस लीक की सूचना मिलने लगी। फायर ब्रिगेड के पास चैबून, घाटकोपर, कंजुरमर्ग, विखोली और पवई के कई इलाकों से लोगों के फोन आने लगे।

फायर ब्रिगेड की 17 टीमें अलग-अलग जगहों पर फौरन भेजी गई। BMC ने बिना देर किए फौरन एक्शन शुरू किया। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वो घबराए नहीं। बीएमसी के मुताबिक फायर बिग्रेड के लोग गैस रिसाव का पता लगाने में जुटे हैं। वहीं मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा है कि उन्हें अभी तक कहीं से भी गैस रिसाव का स्त्रोत नहीं मिला है। फायर डिपार्टमेंट के प्रभात राहंगडाले ने कहा कि गैस के स्रोत अपुष्ट है और हमारी जांच जारी है। उन्होंने कहा है कि फायर ब्रिगेड जांच जारी है और जल्द ही इस पर अपटेड जारी किया जाएगा। फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि गैस रिसाव की शिकायतों के बारे में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम(HPCL), बारत पेट्रोलियम( BPCL), महानगर गैस लिमिटेड(MGL), राष्ट्रीय कैमिकल एंड फर्टिलाइजर(RCF) और पुलिस को सूचना दे दी गई है। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि सीनियर अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और रिसाव का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीएमसी ने लोगों से अपील कि है वो घबराए नहीं । फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि टीम गैस रिसाव के सोर्स का पचा लगाने में जुटी है। वहीं लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें गैस की गंध लगती है तो अपने मुंह और नाक को गीले कपड़े से ढर लें। हाल ही विशाखापत्नम में गैस रिसाव के कारण लोगों की जान चली गई थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार