Coronavirus

राजस्थान सरकार कोरोना टेस्टिंग में फ़ैल:1 लाख रोज टेस्टिंग करने का दावा, 40 हजार भी नहीं हो रहे

Ranveer tanwar

राजस्थान में कोरोना को लेकर जिस तरह के हालात है वह अब किसी से छुपे नहीं है। हम बात करे जयपुर के शमशान घाट की तो राज्ये सरकार के आंकड़े कुछ और बता ते है और शमशान में जलने वाली बॉडी कुछ और बयान करती है वही हम राजस्थान के आंकड़े के ऊपर नजर डाले तो सरकार अब जनता के साथ छुपम – छुपाई का खेल खेल रही है।

कुछ दिनों पहले तक जो प्रशासन टेस्टिंग को एक लाख रोजाना पहुंचाने का दावा कर रहा था। अब वही प्रशासन प्रतिदिन सिर्फ 50 हजार कोरोना टेस्ट कर रहा है। शनिवार को भी राज्य में 50,205 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 13,565 सैंपल पॉजिटिव निकले।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 दिन में कोरोना जांचों की संख्या 83 हजार से घटकर 40 हजार पर आ गई है। जांच कम करने से कोरोना के केस तो दिनों-दिन कम हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। दो सप्ताह पहले राज्य की संक्रमण दर जहां 18 से 20 फीसदी के बीच थी

रोज सैंपल घटाकर संक्रमितों की संख्या कम की जा रही है।

वह पिछले सप्ताह बढ़कर 21 से 22 फीसदी के बीच पहुंच गई है। एक तरह राज्य सरकार दावा कर रही है कि हमारे यहां हर रोज एक लाख से ज्यादा टेस्ट करने की मशीनरी और संसाधन हैं, वहीं दूसरी तरफ हर रोज सैंपल घटाकर संक्रमितों की संख्या कम की जा रही है।

लॉकडाउन के बाद लोग सैंपल देने कम आ रहे हैं,

राज्य में पिछले सप्ताह 2 से 8 मई तक हर रोज औसतन 81,851 सैंपल की जांच की जा रही थी, जो पिछले सप्ताह कम होकर 66,857 पर पहुंच गई। यानी हर रोज औसतन 15 हजार जांच कम की गईं। हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद लोग सैंपल देने कम आ रहे हैं, जिसके कारण जांचे कम हुई हैं।

पॉजिटिव केस भी कम आए

सैंपल कम होने से पॉजिटिव केस की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह 2 से 8 मई तक कुल 1.23 लाख लोग पॉजिटिव आए, लेकिन इस सप्ताह 9 से 15 मई के बीच यह केस घटकर 1.10 लाख पर आ गए। हालांकि, इस बीच मौत की संख्या में जरूर इजाफा हुआ है। मई के पहले सप्ताह में कोरोना से 1107 लोगों की जान गई, जबकि दूसरे सप्ताह में 1115 लोगों की मौत हुई।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार