Coronavirus

कोरोना संकट: डॉ. नरेश त्रेहन ने स्कूल खुलने पर जताई नाराजगी, कहा- बच्चे बीमार पड़ने लगे तो संभालना होगा मुश्किल

Manish meena

डॉ. नरेश त्रेहान ने बच्चों के टीकाकरण से पहले राज्यों में स्कूल खोले जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि हमें समझ नहीं आता कि स्कूल खोलने की इतनी जल्दी क्यों है. अगर बच्चे बीमार पड़ने लगे तो उनकी देखभाल करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन आने तक धैर्य रखें। एक बार जब सभी बच्चों का टीकाकरण हो जाता है तो आप स्कूल खोले। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जनसंख्या के आकार को देखते हुए सतर्क रहना चाहिए।

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी दिया था बयान 

इससे पहले डॉ. त्रेहान ने कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा था

कि अगर हमें देश में कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाना है तो

सभी को अनुशासन में रहना होगा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन

करना होगा। उनके मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर को कम

किया जा सकता है, लेकिन इसका आना तय है.

हमें देखना होगा कि हम आने वाली तीसरी लहर को कितना छोटा कर सकते हैं और उससे बच सकते हैं

उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा था कि

हमारी संख्या इतनी अधिक है कि अभी चार-पांच महीने लग सकते हैं.

हमें देखना होगा कि हम आने वाली तीसरी लहर को कितना छोटा कर सकते हैं और उससे बच सकते हैं। अगर बहुत सारे लोगों का टीकाकरण कर लें और कोरोना की लहर चार-पांच महीने टल जाए तो हमारी तैयारी भी ठीक रहेगी।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हुई है. वहीं 35,840 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,68,558 है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 509 लोगों की मौत हुई। वहीं, 31,374 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट