Coronavirus

कोरोना ने दिल्ली का किया बुरा हाल,जानिए

पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस के मामले भारत में बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 140 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्‍या 1,06,750 हो गई है। इनमें से 61,149 सक्रिय हैं, 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी दिल्‍ली में संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है।

रोज दिल्‍ली संक्रमण के नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केसों में उछाल आया है। महज 24 घंटों के अंदर दिल्‍ली में 534 नए कोरोना के केस सामने आए है। ये एक दिन में पॉजिटिव मरीजों की सबसे ज्‍यादा संख्‍या है। इसके बाद दिल्‍ली में मरीजों की कुल संख्‍या 11088 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 5720 एक्टिव मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुल 176 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या में से 50 साल से कम उम्र के 7813 लोग संक्रमित हुए हैं। 50 से 59 साल की आयु के 1704 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 60 से अधिक आयु के 1571 लोग संक्रमित हैं। वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1722 लोग भर्ती हैं। 157 लोग आईसीयू में और 23 लोग वेंटिलेटर पर हैं। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को दिल्‍ली COVID-19 से संक्रमित होने के 500 मामले सामने आए थे। मंगलवार को ही कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार