Coronavirus

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर:पॉजिटिव मरीज 47000 पार,1577 लोगो की मौत

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में अबतक संक्रमितों की संख्‍या 1,31,420 पहुंच गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्‍ट्र का है। यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2608 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ 60 लोगों की मौत हुई है और 821 लोग ठीक होकर अस्‍पताल से अपने घर चले गए हैं। महाराष्‍ट्र के हेल्‍थ डिपर्टमेंट की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्‍य में संक्रमितों की कुल संख्‍या अब 42190 पहुंच गई है। कुल 1577 लोगों की मौत हुई है और 13404 लोगों को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया है।

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र में रोज संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं। स्थिति खराब इसलिए भी हो रही है क्‍योंकि अब यहां लोगों की सेवा में लगे पुलिसकर्मी और डॉक्‍टर में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को पुणे के ससून जनरल अस्‍पताल में कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय एक चिकित्‍सक का निधन हो गया इसके अलावा कई अस्‍पताल के डॉक्‍टर और नर्सो के संक्रमित होने के मामले सामने आ चुके हैं।

शनिवार को देशभर में संक्रमितों की संख्‍या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी हुई। कल 6661 नए केस सामने आए जिनमें से महाराष्‍ट्र में 2608, तमिलनाडु में 759, दिल्ली में 591, गुजरात में 396, उत्तरप्रदेश में 282, मध्यप्रदेश में 201 और राजस्थान में 248 नए मरीज मिले। ये आंकड़े राज्‍य सरकारों द्वारा दिए गए हैं। हालांकि कोरोना को लेकर बने आधिकारिक वेबसाइट पर भी ये आंकड़े उपलब्‍ध हैं।

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"