डेस्क न्यूज – देश में पिछले 24 घंटों में भारत में Corona के 19000 से अधिक मामले दर्ज किए गए COVID-19 से मरने वालों का आंकड़ा 16,487 हो गया है। अंतिम 24 घंटों में 19610 नये केस सामने आये, 11,628 मरीज ठीक हुए, जबकि 384 Corona संक्रमितों की मौत हुई।
वहीं अब तक भारत में Corona से संक्रमितों की संख्या 5,47,197 हो गई है जबकि अभी भी 2,10,880 केस एक्टिव है, इलाज से ठीक होने वालों की संख्या 3,21,774 है।
महाराष्ट्र अभी भारत का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है राज्य में अब तक 1,64,626 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 86575 लोग रिकवर कर चुके हैं 70,706 लोग अभी भी संक्रमित है तथा राज्य में 7429 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के 2492 कोरोना संक्रमितों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का आंकड़ा 83077 पर पहुंच गया है 27847 केस अभी भी एक्टिव है जबकि 52607 लोग रिकवर कर चुके हैं इसके अलावा 2623 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार तेज़ी से बढ़ती जा रही है,
पिछले करीब दस दिनों में जब से दिल्ली में टेस्टिंग को बढ़ाया गया है, तभी से हर रोज तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, हालात ये हो गए हैं कि मौजूदा वक्त में दिल्ली में करीब चीन के जितने कोरोना वायरस के मामले हो गए हैं।
राजधानी में पिछले करीब दस दिनों से टेस्टिंग की रफ्तार को बढ़ाया गया है, पहले जहां करीब चार-पांच हजार टेस्ट रोज हो रहे थे, अब औसतन रोज 16-17 हजार टेस्ट हो रहे हैं,
तमिलनाडु राज्य में अब तक 82275 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 35659 कोरोनावायरस अभी भी एक्टिव है 1079 लोगों की मौत हुई है जबकि 45537 लोग रिकवर कर चुके हैं।
गुजरात में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 31397 हो गया है जबकि 1809 लोगों की मौत हो चुकी है 22808 लोग इलाज के बैठे हुए हैं जबकि 6780 के अभी भी एक्टिव है।
राजस्थान में भी हालात कुछ ऐसे ही है अब तक 17271 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं उनमें से 13611 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं 399 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3261 केस अभी भी एक्टिव है।
संयुक्त राज्य अमेरिका 2,637,077 मामलों और 128,437 मौतों के साथ सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। इसके बाद ब्राजील (1,345,254 मामले, 57,658 मौतें), रूस (634,437 मामले, 9,073 मौतें), और भारत (549,197 मामले, 16,487 मौतें) हैं।
Like and Follow us on :