Coronavirus

Corona Live Update: 24 घंटों में कोरोना रिकॉर्ड 22,771 नये मामले

Ranveer tanwar

डेस्क न्यूज. देश में कोरोना संक्रमण की दिनोंदिन भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 22,771 नये मामले सामने आये हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.48 लाख के पार पहुंच गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 हो गई है।

कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,655

इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,655 हो गई है। इसी अवधि में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,94,227 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,35,433 सक्रिय मामले हैं।

इसी अवधि में 64 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,385 हो गयी 

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किये गये और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गयी है। राज्य में 1,04,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है, पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,329 बढ़कर 102,721 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 64 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,385 हो गयी है। राज्य में 58,378 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त को लांच की जा सकती है।

]कोरोना वैक्सीन की खोज में भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूरी तरह से देश में बनी एक वैक्सीन तैयार हो गई है। अब उम्मीद की जा रही है कि भारत में तैयार की गई कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त को लांच की जा सकती है। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर में बनी इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल प्रॉयरिटी पर होगा। आईसीएमआर ने क्लीनिकल ट्रायल करने वाली 12 संस्थाओं से कहा गया है कि सात जुलाई से क्लीनिकल ट्रायल शुरू करना चाहिए, ताकि नतीजे आने के बाद 15 अगस्त तक वैक्सीन लांच की जा सके।

वैक्सीन के काम में तेजी लाने की बात

हालांकि, अंतिम परिणाम सभी क्लीनिकल ट्रायल कामयाब होने पर ही निर्भर करेगा। ICMR ने ताकीद की है कि अगर इंस्टीट्यूट ने लापरवाही बरती, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। इस संबंध में ICMR के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और इसका क्लीनिकल ट्रायल करने वाली 12 संस्थाओं को चिट्ठी लिखी है, जिसमें वैक्सीन के काम में तेजी लाने की बात कही है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट