Coronavirus

कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

Sidhant Soni

न्यूज़- राजस्थान के जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल से एक अच्छी खबर आई है। यहां कोविड-19 पॉजिटिव गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बता दें जोधपुर के इस सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती महिला की दो दिन पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था। हालांकि डॉक्टरों की सूझ-बूझ और सावधानी की वजह से कोरोना पॉजिटिव महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बता दें इसी अस्पताल में इससे पहले दो और कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है।

बता दें प्रतापनगर संजय सी कॉलोनी वार्ड नंबर 18 निवासी मेहरूनिशा को दो दिन पहले कोरोना हुआ था। इसके बाद सावधानी बरतते हुए एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग में उसका प्रसव कराया गया। प्रसव पूर्ण रूप से सामान्य हुआ। बच्चे के सैंपल की टेस्टिंग करीब 15 दिन बाद होगी और सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि महिला और बच्चे को छुट्टी दी जाए या फिर इलाज किया जाए।

डॉक्टर एम. के. आसेरी के अनुसार इससे पहले भी जालोर निवासी एक महिला का सिजेरियन प्रसव एमडीएम अस्पताल में हुआ था। लेकिन इस प्रसूता की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन इस बार पूर्ण रूप से संक्रमित प्रसूता का प्रसव कराया गया है। जिसका बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक