Coronavirus

भारत में कोरोना का खतरा बढ़ा, बीते 24 घंटों में मिले 11 हजार नये केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में गुरुवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 396 लोगों की मौत हुई है

savan meena

न्यूज – देश में शुक्रवार को करीब 11 हजार कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। आज 10,956 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 297535 पर पहुंच गई है वहीं मरने वालों की संख्या 8498 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में गुरुवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 396 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 141842 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 147195 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

वही दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देजनर 'आप' सरकार को यहां सख्ती से लॉकडाउन लागू करने का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है।

वकील अनिर्बान मंडल और उनके कर्मी पवन कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जून के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के करीब एक लाख मामले सामने आएंगे और जुलाई के मध्य तक करीब 2.25 लाख एवं जुलाई के अंत तक 5.5 लाख मामले सामने आने की आशंका है।

याचिका में दिल्ली सरकार को यह निर्देश देने की अपील की गई है कि वह चिकित्सकों, चिकित्सकीय विशेषज्ञों और महामारी रोग विशेषज्ञों की एक विशेषज्ञ समिति गठित करने पर विचार करे ताकि संक्रमण को काबू करने की योजना का ''विस्तृत खाका" तैयार किया जा सके।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार