Coronavirus

कोरोना की दूसरी लहर के बीच राहत की खबर, 99 फीसदी के करीब रिकवरी रेट

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- देश में कोरोना वायरस के नए मामलों हर रोज रिकॉर्ड संख्या में बढ़ रहे हैं,

इस सबके बीच अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन के संकट ने स्थिति को और मुश्किल कर दिया है,

महामारी की भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने ना

सिर्फ देश के लोगों कों बल्कि पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है, हालांकि इस सबके बीच एक

आंकड़ा जरूरत थोड़ी राहत पहुंचाने वाला है, वो ये है कि देश में कोरोना के करीब 99 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं।

कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.2 फीसदी

देश में कोरोना से मौत की दर 1.2 फीसदी है, ऐसे में रिकवरी रेट 98.88 फीसदी है,

इसके साथ ही ये भी सामना आया है कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों में 85 से 90 फीसदी

मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ये लोग घर ही ठीक हो रहे हैं,

वहीं जो लोग अस्पताल लाए जा रहे हैं, उनमें से 30 फीसदी को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है,

वहीं पहली लहर में अस्पताल में भर्ती होने वाले 37 फीसदी मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी थी।

रिकवरी भी तेजी से हो रही

देश में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं तो रिकवरी भी हर रोज बढ़ रही हैं, हालांकि पॉजिटिविटी रेट जरूर चिंताजनक है,

इस समय पॉजिटिविटी रेट काफी हाई है, रविवार की ही बात की जाए तो रविवार को कोरोना के

3 लाख 54 हजार नए केस मिले हैं, कुल 14 लाख सैंपल टेस्ट किए गए थे,

जिसमें साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित मिले, ऐसे में देखा जाए तो जो टेस्ट हुए उनमें हर चौथा

आदमी संक्रमित है, जो काफी ज्यादा और चिंताजनक है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट