Coronavirus

कोरोनावायरस के कहर से, पाकिस्तान सरकार चिंता में

Deepak Kumawat

डेस्क न्यूज़- कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया पर फैला हुआ है लेकिन पाकिस्तान के हालत कुछ ज्यादा ही बत्तर है, कोरोना वायरस के प्रकोप से पाक सरकार चिंता में है और दुनिया के कई देशों में शहर बंद किए जा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा करना नामुमकिन है, क्‍योंकि यहां हालात अमेरिका या यूरोप जैसे नहीं हैं। अर्थव्यवस्था के डर से पाक में शहर बंद नहीं कर सकते है हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में साफ-साफ यह बात कही है कि "पहले इस बारे में सोचा गया था, लेकिन इससे देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर करारी चोट के डर से ऐसा नहीं किया गया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री  इमरान खान का ये कहना भी है कि, "अगर शहर बंद किए जाते हैं, तो अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से तो बचा लिया जाएगा, लेकिन वे भूख से मर जाएंगे।" हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान में भी क्रिकेट स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद हैं। अगर पाकिस्तान में शहर को बंद करते है तो इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, इस डर से पाक में शहर बंद नहीं कर सकते

पाकिस्‍तान में 'कोरोना वायरस' से संक्रमित 237 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अभी तक इस वायरस के कारण किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं, दूसरी ओर ये खबरें भी सामने आई थी कि पाकिस्‍तान सेना कोरोना के आतंक से सहमी है और कुछ सैनिकों व अधिकारी ने तो काम पर जाने से ही मना कर दिया है, वे अपनी ड्यूटी पर जाने को तैयार नहीं है।

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल