Coronavirus

कोरोना में आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार,72% तक महंगा हुआ सोयाबीन तेल

Ranveer tanwar

पिछले कुछ माह में महंगाई का सबसे अधिक असर रसोई पर पड़ा है।

सब्जियों और दालों के साथ खाद्य तेल की धार भी महंगी हो रही है।

एक महीने में खाद्य तेल 20 से 25 रुपये किलो तक महंगा हो चुका है।

वही बीते 11 महीनों में 72% महंगा हुआ सोयाबीन तेल थोक कारोबारी विवेक साहू

ने बताया कि 5 अप्रैल के बाद से ही तेलों के भावों में तेजी आ रही है। एक सप्ताह से भाव उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

सोयाबीन का भाव प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए के पार निकल गया है,

कोरोना काल में तेल और तिलहनों की खपत बढ़ने से इसके दाम में भी जोरदार इजाफा हुआ है।

सालभर से भी कम में सोयाबीन तेल की कीमत 72% बढ़ी है।

देश में सोयाबीन का भाव प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए के पार निकल गया है, जो पिछले साल 4,500 रुपए के करीब था।

वहीं, अगर सरसों की बात करें तो ये प्रति क्विंटल 6 हजार के पार निकल गई है। जो पिछले साल 4 हजार के करीब था।

किसानों को अपनी फसल का अच्छा दाम मिल रहा है

आम तौर पर खाने में सरसों और सोयाबीन का तेल ही इस्तेमाल में लिया जाता है। ऐसे में इनके महंगे होने से आम आदमी की खाने की थाली महंगी हो गई है। इसके अलावा मसाले और चना दाल महंगे होने से भी आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ा है। हालांकि, इससे किसानों को अपनी फसल का अच्छा दाम मिल रहा है।

लॉकडाडन लंबा चला तो उनके पास खाने पीने की चीजों की कमी हो सकती है।

अजय केडिया कहते हैं कि कई शहरों में लॉकडॉन आगे बढ़ाया गया है ऐसे में लोगों को डर है कि कहीं ये लॉकडाडन लंबा चला तो उनके पास खाने पीने की चीजों की कमी हो सकती है। इस कारण लोग खाने पीने की चाजों को स्टोर कर रहे है ताकि लॉकडॉउन के लम्बे चलने पर भी उनके पास खाने की कमी न रहे। लोगों के ऐसा करने के कारण भी बाजार में खाने-पीने के सामान की मांग बढ़ गई है इससे भी महंगाई बढ़ी है।

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"