Coronavirus

24 घंटो के अंदर कोरोना के 12881 नए मामले सामने, 300 से ज्यादा लोगो की मौत

Sidhant Soni

न्यूज़- एक दिन के भीतर कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 12881 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के कारण 334 लोगों की मौत हुई है। नए रोगियों के बाद, कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 366946 और मृतकों की संख्या 11237 हो गई है।

देश में एक्टिव केस एक लाख 60 हजार तीन सौ चौरासी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक कोरोना वायरस के 194325 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल देश में एक्टिव केस एक लाख 60 हजार तीन सौ चौरासी हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने टेस्टिंग के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अभी तक देशभर में कुल 62,49,668 लोगों के सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 1,65,412 सैंपल टेस्ट बीते 24 घंटों के भीतर किए गए हैं।

24 घंटे के अंदर  3307 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर  3307 नए मामले आए हैं और 114 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कुल मरने वालों का आंकड़ा 5651 हो गया है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 16 हजार 752 है। इसमें 51 हजार 921 एक्टिव केस है, जबकि 59 हजार 166 लोग ठीक हो चुके हैं।

मुंबई में मरीजों की संख्या 61 हजार के पार

मुंबई की बात करे तो यहां कुल मरीजों की संख्या 61 हजार 587 हो गई है, जिसमें 3 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में 1359 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में अभी एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 997 है।

Like and Follow us on :

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद