Coronavirus

Corona Virus Live Update: देश में कोरोना के मरीजों की मौत 20 हजार से ज्यादा

अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं.

Ranveer tanwar

डेस्क न्यूज. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। हर दिन 20 से 25 हजार के बीच नए संक्रमित आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए आंकड़े मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 22,252 नए केस सामने आए हैं, वहीं 467 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है। इसमें से 2,59,557 वर्तमान में एक्टिव केस हैं। 4,39,948 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 20,160 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

20 हजार से अधिक केस के आंकड़े सामने आए

CMR की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 6 जुलाई तक देश में 1,02,11,092 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। 6 जुलाई को 2,41,430 सैंपल लिए गए। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बना.

संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं. देश में कोविड-19 के 4,39,947 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 5,368 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,11,987 पर पहुंच गया है तथा 204 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,026 हो गयी है। राज्य में 1,15,262 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 3,827 बढ़कर 1,14,978 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 61 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1571 हो गयी है। राज्य में 66,571 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार