Coronavirus

श्रीनगर में CRPF के ASI ने की आत्महत्या

जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एएसआई ने मंगलवार तड़के खुद को गोली मार ली

Sidhant Soni

न्यूज़- जम्‍मू कश्‍मीर के श्रीनगर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के एएसआई ने मंगलवार तड़के खुद को गोली मार ली। मृत एएसआई श्रीनगर में ही तैनात थी और सीआरपीएफ की तरफ से भी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। सीआरपीएफ की तरफ से उनके परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी गई है। एएसआई ने आत्‍महत्‍या क्‍यों की, इसकी वजहों का पता नहीं चल सका है। न ही इस बारे में कोई जानकारी दी गई है कि यह सीआरपीएफ जवान कौन थे और कहां के रहने वाले थे।

इस घटना से करीब एक हफ्ते पहले ही असम के तिनसुकिया, ओडिशा के जामुधी, महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में भी सीआरपीएफ जवानों ने आत्‍महत्‍या कर ली थी। साल 2018 में केंद्र सरकार की ओर से बताया गया था सात सालों के अंदर 228 सीआरपीएफ जवानों ने आत्‍महत्‍या की है। जो वजहें सरकार ने दी थी उसके मुताबिक घरेलू समस्‍याओं जैसे शादीशुदा जिंदगी में तनाव, व्‍यक्तिगत दुश्‍मनी, मानसिक बीमारी और अवसाद के चलते जवान आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर हुए थे। केंद्र सरकार की तरफ से सीआरपीएफ जवानों के लिए साल 2018 से योगा को अनिवार्य कर दिया गया है ताकि वह मानसिक तनाव से बचे रहें।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार