Coronavirus

कोरोना के चलते,इस साल सिर्फ 15 दिन की हो सकती है अमरनाथ की यात्रा

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा केवल 15 दिनों की हो सकती है। इस बात की जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी है। इससे पहले यात्रा को टालने की बात कही गई थी। आपको बता दें बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा समुद्रतल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर दक्षिण कश्मीर की पहाड़ियों पर स्थित है। बताया जा रहा है कि इस साल यात्रा बालटाल रूट से ही होगी, जो कि छोटा मार्ग है। अमरनाथ गुवा तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। इनमें पहला रास्ता है बालटाल के जरिए जबकि दूसरा रास्ता पहलगाम से होते हुए जाता है।

सूत्रों का कहना है कि ये फैसला गुरुवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया है। इस दौरान बैठक में चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, उपराज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बिपुल पाठक और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। बैठक के बाद गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर को बालटाल रूट खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले फरवरी माह में सरकार ने इस सालाना तीर्थ यात्रा के लिए 42 दिनों की समयसीमा का फैसला लिया था।

सूत्रों का कहना है कि ये फैसला गुरुवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू की ओर से आयोजित बैठक में लिया गया है। इस दौरान बैठक में चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, उपराज्यपाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बिपुल पाठक और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद थे। बैठक के बाद गांदरबल के डिप्टी कमिश्नर को बालटाल रूट खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले फरवरी माह में सरकार ने इस सालाना तीर्थ यात्रा के लिए 42 दिनों की समयसीमा का फैसला लिया था।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार