Coronavirus

जयपुर के कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज में बुजुर्ग महिला की मौत

Sidhant Soni

न्यूज़-  राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में भर्ती महिला की गुरुवार शाम मौत हो गई।

यह महिला उसी रामगंज इलाके की रहने वाली थी जहां जयपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले आए हैं। इलाके में बीते कई दिनों से बेमियादी कर्फ्यू लगा है।

एक अधिकारी ने बताया, 'जयपुर के रामगंज से 65 साल की एक महिला को बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें निमोनिया के साथ साथ उच्च रक्तचाप की शिकायत थी। वह कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी गुरुवार को मौत हो गई।'

जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली और शहर में दूसरी मौत है। इससे पहले 5 अप्रैल को गलता घाट के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो गई।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 463 मामले सामने आए जिनमें से 168 मामले जयपुर में थे। इनमें भी ज्यादातर मामले रामगंज इलाके से हैं।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट