न्यूज़- भयंकर गर्मी के बीच दिल्ली में आग लगने के हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को केशवपुरम इलाके में जूता बनाने वाले फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल के 23 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के ही तुगलकाबाद इलाके में झुग्गियों में आग लग गई थी। आग ने करीब 2,000 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।