Coronavirus

यूपी में प्रदेश के पांच जिले कोरोना वायरस से मुक्त

उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं।

Sidhant Soni

न्यूज़- उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश के अवस्थी ने बताया कि पांच जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से रुक गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेघर लोगों के लिए आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है। जिन लोगों तक आर्थिक मदद नहीं पहुंच पाई है उनकी पहचान की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा हालात के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि कि पीलीभीत, महराजगंज और हाथरस पूरी तरह से कोरोना वायरस फ्री हो चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि शाहजहांपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म होने के कगार पर है। बरेली और प्रयागराज में भी अब कोरोना का कहर नहीं है।

अवनीश के अवस्थी ने कहा कि बेसहारा लोगों की जिंदगी पर आए संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया हुआ है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिन गरीबों तक यह सहायता राशि नहीं पहुंच पाई है, उनकी पहचान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने अब तक मजदूरों को मैंटेनेंस अलाउंस के तौर पर 236.98 करोड़ की राशि का आवंटन किया है। करीब 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को इसका लाभ मिला है।

शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना वायरस के फैलने से उपजे हालात का जायजा लिया। सीएम ने प्रदेश में हुई भारी बारिश और बिजली गिरने से जिलों में हुई मौतों पर भी संज्ञान लिया है और मृतकों के आश्रितों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार