Coronavirus

गुजरात में 24 घंटे में 400 नए केस,अब तक 888 मौते,6636 लोग हुए स्वस्थ

Sidhant Soni

न्यूज़- गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 400 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 14468 हो गए। यहां अकेले अहमदाबाद में आज 310 नए मरीज मिले। जबकि, संक्रमितों की संख्या साढ़े 10 हजार हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, राज्य में कोरोना से अब तक 888 मौतें हो चुकी हैं। विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि के मुताबिक, राज्यभर में 6 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

बीते रोज राज्यभर में 405 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिनमें से सूरत में-31, वडोदरा-18, साबरकांठा-12, महीसागर-7, गांधीनगर-4, पंचमहाल-3, नर्मदा-3, भावनगर-2, आणंद-2, सुरेन्द्रनगर-2, अमरेली-2, राजकोट-1, महेसाणा-1, बोटाद-1, खेडा-1, पाटण-1, वलसाड-1, नवसारी-1 एवं पोरबंदर में 1 नया मामला दर्ज हुआ। इतना ही नहीं, 24 घंटे में 30 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। जिनमें से अहमदाबाद-25, गांधीनगर-3, आणंद-1 एवं सूरत में 1 मामले दर्ज किए गए।

किस जिले में कुल कितने मामले और मौतें

अहमदाबाद-10590 (722 मौतें)

वडोदरा-854 (35 मौत)

सूरत-1351 (62 मौत)

राजकोट-93 (2 मौत)

भावनगर-117 (8 मौत)

आणंद-93 (10 मौत)

भरूच-37 (3 मौत)

गांधीनगर-225 (13 मौत)

पाटण-72 (4 मौत)

पंचमहाल-77 (6 मौत)

बनासकांठा-99 (4 मौत)

नर्मदा-18

छोटा उदेपुर-22

कच्छ-64 (1 मौत)

महेसाणा-102 (4 मौत)

बोटाद-57 (1 मौत)

पोरबंदर-7

दाहोद-36

गीर सोमनाथ-44

खेड़ा-63 (3 मौत)

जामनगर-47 (2 मौत)

मोरबी-3

साबरकांठा-89 (3 मौत)

अरवल्ली-99 (3 मौत)

महीसागर-88 (1 मौत)

तापी-6

वलसाड-20 (1 मौत)

नवसारी-16

डांग-2

सुरेंद्रनगर-25

देवभूमि द्वारका-12

जूनागढ़-26

अमरेली-6

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार

क्या आप जानते हैं सड़क के किनारे लगे Yellow Blinkers की कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश

अगर योगा करने का सुबह नहीं मिल रहा समय तो शाम को इन योगासन का करें अभ्यास