Coronavirus

इजरायल के हवाई हमले में नुकसान,गाजा की एकमात्र कोरोना टेस्टिंग लैब तबाह

Ranveer tanwar

इजरायल के हमले में गाजा पट्टी में मौजूद एकमात्र कोरोना वायरस टेस्टिंग लैब को भी नुकसान पहुंचा है। इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद इस लैब में काम बंद हो गया है। इससे कोरोना संक्रमण के खिलाफ फिलिस्तीन की लड़ाई कमजोर हुई है। गाजा पट्टी में स्थित अल-रिमल क्लीनिक का एक हिस्सा इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में तबाह हो गया है। इसके अलावा गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और कतर के रेड क्रेसेंट के दफ्तर को भी नुकसान पहुंचा है।

इस हमले में स्वास्थ्य महकमे के कई अधिकारी भी जख्मी हुए हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। गाजा के डिप्टी हैल्थ मिनिस्टर युसूफ अबू-अल-रिश ने कहा कि इस हमले के चलते कई लोग जख्मी हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली हमलों के चलते फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज प्रभावित हुआ है।

इजरायल की सेना दावा कर रही है कि उसने हमास की रिमोट से चलने वाली पनडुब्बी को नष्ट कर दिया है

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर है और बड़ी संख्या में इसके चलते मौतें हो रही हैं। उधर, इजरायल ने मंगलवार को गाजा पर किए हवाई हमले में एक छह मंजिला इमारत को गिरा दिया, तो वहीं फिलिस्तीन आतंकियों की ओर से भी लगातार दर्जनों हमले किए गए हैं।

उग्रवादी गुट के कई सदस्य मारे गए।

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक हजारों लोग घायल और सैकड़ों लोग मर चुके हैं। ये जंग पहले जमीन से शुरू होकर आसमान तक पहुंची। ये खूनी संघर्ष रुकने के बजाय अब समुद्र में भी शुरू हो गया है। इजरायल की सेना दावा कर रही है कि उसने हमास की रिमोट से चलने वाली पनडुब्बी को नष्ट कर दिया है।

सेना का कहना है कि हमास समुद्र के रास्ते इजरायली सैनिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था। इजरायल की कार्रवाई में हमास की सबमरीन को नष्ट कर दिया गया और इसमें उग्रवादी गुट के कई सदस्य मारे गए।

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप