Coronavirus

सरकार मजदूरों के लिए देश भर में बनाएगी बीस कंट्रोल रूम

लॉकडाउन के कारण ऐसे मजदूरों के सामने संकट पैदा हो गया है। लॉकडाउन के पहले चरण के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होने लगा था

Sidhant Soni

न्यूज़- पीएम मोदी के ऐलान के बाद देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसे देखते हुए श्रम मंत्रालय ने कामगारों और दिहाड़ी मजदूरों के वेतन से संबंधित मुद्दों और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए देशभर में 20 कंट्रोल स्थापित किए हैं। लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जहां कोरोना के मामलों में कमी आती है वहां कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है।

लॉकडाउन के कारण ऐसे मजदूरों के सामने संकट पैदा हो गया है। लॉकडाउन के पहले चरण के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन होने लगा था और तब सरकार की चिंता और भी बढ़ गई थी। ऐसे में मजदूरों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जो राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को कम करने की दिशा में काम करेंगे।

किसी तरह की परेशानी होने पर मजदूर इन सेंटर्स से संपर्क कर सकते हैं। श्रम मंत्रालय ने बताया कि इन 20 सेंटर्स के कामकाज की निगरानी नियमित रूप से मुख्यालय के मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा की जा रही है। बता दें कि लॉकडाउन का पहला चरण आज समाप्त हो रहा था, ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

आज सुबह पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया तो साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान और कड़ाई की जाएगी। उन्होंने अपील की और कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें। पीएम मोदी ने कहा कि हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी, नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार