Coronavirus

भारत ने एंटीबॉडी टेस्ट के लिए तैयार की ‘कोविड कवच एलीसा’ किट, जानिये

Sidhant Soni

न्यूज़- देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 मामले सामने आए हैं, सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के 67,152 मामले सामने आ गए हैं, इनमें से 44,029 एक्टिव केस हैं जबकि 20,917 लोग ठीक हो गए हैं और 2206 लोगों की मौत हो गई है।

लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस की जांच को लेकर भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल पुणे में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए स्वदेशी आईजीजी एलीसा टेस्ट 'कोविड कवच एलीसा' को विकसित किया है, इस बारे में जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने Twitter पर दी।

उन्होंने बताया कि पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कोरोना के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पहली स्वदेशी एंटी-सार्स-सीओवी-2 मानव आईजीजी एलीसा टेस्ट किट को सक्सेफूली विकसित कर लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस किट को सेंसिटिविटी और गुणवत्ता परखने को लेकर मुंबई के 2 अलग-अलग इलाकों में टेस्ट को अंजाम दिया गया, जहां इसे सही पाया गया, ढाई घंटे में इसकी क्षमता 90 सैंपल के टेस्ट की है, ड्र्ग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके कमर्शियल प्रोडक्शन को अनुमति दी है, जिला स्तर पर भी एलीसा आधारित परीक्षण आसानी से संभव है।

तो वहीं रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि पिछले 3 दिन का हमारा डबलिंग रेट 12 दिन है, हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% के ऊपर पहुंच गया है, 60,000 में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में मृत्यु दर अभी भी 3.3% है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कल मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया, यहां उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुजरात में 8194 मामले सामने आ गए हैं। 2545 लोग ठीक हो गए हैं। 493 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 7204 मामले सामने आ गए हैं। 1959 लोग ठीक हो गए हैं। 47 लोगों की मौत हो गई है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद