Coronavirus

देश में कोरोना की स्थिति : कुल नए मामलों में से करीब 60 फीसदी मामले केवल इन पांच राज्यों में…

savan meena

देश में कोरोना की स्थिति : देश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के रिपोर्ट किए जा रहे आंकड़े और ज्यादा डरावने होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं और 1341 लोगों की मौत हुई है। नए रिपोर्ट किए गए मामलों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सबसे आगे है।

देश में कोरोना की स्थिति : महाराष्ट्र, में सबसे ज्यादा 63729 नए मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में 27360 नए केस। दिल्ली में 19486 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में 14912 नए मामले और कर्नाटक में 14859 नए मामले सामने आए हैं। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं।

कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं

कुल नए मामलों में से 59.79 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों से ही हैं। अकेले महाराष्ट्र से 27.15 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नई मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 398 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 141 लोगों ने दम तोड़ा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,23,354 लोग ठीक हुए हैं जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मार्केट में वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कोरोना संकट के बीच कुछ कदम उठाने के सुझाव दिए हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वैक्सीन सरकारी सप्लाई के अलावा ओपन मार्केट में भी मुहैया कराई जाए जिससे इच्छुक लोगों को भी वैक्सीन की डोज आसानी से मिल सके। उन्होंने लिखा कि हमें वैक्सीन को लेकर काफी डिमांड है लेकिन केवल सरकारी सप्लाई के चलते हर किसी को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।

देश में कोरोना की स्थिति

  • कुल मामले – 1,45,26,609
  • अबतक ठीक हुए-  1,26,71,220
  • एक्टिव केस-  16,79,740
  • कुल मौत का आंकड़ा- 1,75,649
  • कुल वैक्सीनेशन-  11,99,37,641

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक