न्यूज़- भारत की कोरोना से लगातार जंग जारी है, तमाम कोशिशों के बावजूद देश मे कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,45,380 हो गई, जिनमें से 6,535 पॉजिटिव केस पिछले महज 24 घंटों के भीतर सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 146 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4167 हो गया है। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए लोगों के अंदर एक डर समा गया है कि क्या इंडिया में कोरोना थर्ड स्टेज पर पहुंच गया है, इसी बात का पता लगाने के लिए भारत के 10 हॉटस्पॉट शहरों में सेरोसर्वे कराया जाएगा।
यह सर्वे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के अधिकारियों और राज्य के स्वास्थ्य विभागों के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें हॉटस्पॉट वाले इलाकों के एक ब्लड ग्रुप वाले लोगों का सीरम लेकर जांच की जाएगी, इसके लिए परिवार की हिस्ट्री भी पता की जाएगी, लेकिन इसके पहले स्वास्थ्य टीम लोगों के घरों में जाकर पहले उनसे लिखित परमिशन लेगी, इसी सर्वे के आधार पर देश के लिए कोरोना से लड़ाई की आगे की दिशा तय होगी।
मुंबई,
दिल्ली,
पुणे,
अहमदाबाद,
ठाणे,
इंदौर,
जयपुर,
चेन्नई
सूरत
क्योंकि इन शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताजा आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 342000 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 53 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।कोरोना वायरस के 102790 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5307298 हो चुकी है। जबकि इस वायरस से 4383 लोगों की मौत हुई है, जिसके चलते कुल मरने वालों की संख्या 342070 हो चुकी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
आईसीएमआर के मुताबिक, पिछले 16 से 28 अप्रैल के बीच पॉजिटिव मामलों की दर 4.8 फीसदी से घटकर 3.0 फीसदी हो गई थी, लेकिन 23 मई के बाद अब पॉजिटिव मामलों की यह दर बढ़कर 7.0 फीसदी तक पहुंच गई है। चौंकाने वाले बात ये है कि पिछले चार दिनों में भारत में हर रोज 6000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।