न्यूज – कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन का तीसरे चरण घोषित कर दिया है, इसके तहत 3 मई को खत्म होने वाला लॉकडाउन अब 17 मई तक जारी रहेगा।
गृह मंत्रालय ने इसके साथ ही देश के कुल 733 जिलों के कोरोना मामलों के आधार पर रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा है, अभी तक किसी भी जोन में सैलून और नाई की दुकानें दोबारा खोलने की परमिशन नहीं थी, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में ऑरेंज और ग्रीन जोन में नाई की दुकान, सैलून खोलने की अनुमति होगी।
चाय की थड़ियों पर भी जारी रहेगा प्रतिबंध, आवासीय क्षेत्रों के आस पास की दुकानों की होगी मैपिंग, चारदीवारी और शहर के अन्य क्षेत्रों में सब्जी, राशन, मेडिकल जैसी सेवा से जुड़े लोगों की होगी स्क्रीनिंग, शहर में ठेले लगाने के लिए नगर निगम से लेनी होगी अनुमति, नोडल अधिकारी के बैठक के बाद हुए यह फैसले।
राजस्थान में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। जहां राज्य में शुक्रवार को 82 मामले सामने आए वही शनिवार को यह बढ़कर 106 तक पहुंच गए, जिनमें क्रमश: जोधपुर 60, जयपुर 33, अजमेर 4, कोटा 3, अलवर 2, उदयपुर, भरतपुर, चित्तौड़ गढ़ एवम् पाली में 1-1 मरीज मिले हैं।