न्यूज़- कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था। लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद खत्म हो गई है और आज से अनलॉक-1 शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान किए हैं। केजरीवाल ने सबसे बड़ा फैसला दिल्ली बॉर्डर को लेकर किया है। केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर को अब अगले एक हफ्ते के लिए सील किया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा, गाजियाबाद ने पहले ही अपनी सीमा को बंद कर रखा है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर दिल्ली के किसी भी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो उसके लिए हमारे अस्पताल में बेड की पर्याप्त व्यवस्था है। सीएम ने कहा कि दिल्ली दिल वालों की है। ये बॉर्डर खोल दिए जाते हैं तो देश भर के सभी लोग यहाँ के हॉस्पिटल में इलाज करवाने आएंगे। दिल्ली के हॉस्पिटल में कुछ टाइम तक सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होना चाहिए। इसलिए एक सप्ताह के लिए दिल्ली के बॉर्डर सील किए जा रहे हैं।
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है कि क्या दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही इलाज की इजाजत दी जाए। हालांकि, इसपर किसी तरह का फैसला लोगों के सुझाव आने के बाद ही लिया जाएगा। सुझाव के लिए केजरीवाल ने ये नंबर 8800007722 व्हाट्सऐप के लिए, ये नंबर 1031 टोल फ्री और मेल आईडी Delhicm.suggestions@gmail.com भी दिए।
दिल्ली में अभी तक जितनी चीजें खुली हैं (लॉकडाउन 4 में), वो खुली रहेंगी। बार्बर और सैलून खोले जाएंगे। लेकिन स्पा बंद रहेगा। ऑटो, ई रिक्शा में सीट के मुताबिक सवारी बैठेगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू। सिर्फ बहुत जरूरी काम से ही निकल सकेंगे। फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर सीट के मुताबिक सवारी बैठेगी। अब मार्केट में सभी दुकान खुलेगी। पहले ऑड ईवन के आधार पर खुल रही थीं। अब सारी इंडस्ट्री खुलेगी। कल APP लांच करेंगे जिसमें हॉस्पिटल की जानकारी होगी।