Coronavirus

जानिए, इंदौर कैसे निपट रहा कोरोना वायरस के खतरे से..

इंदौर में कोरोना वायरस से‍ निपटने के लिये, वृहद सेम्पल, वृहद टेस्टिंग तथा वृहद सर्वे पर विशेष ध्यान

savan meena

न्यूज – कलेक्टर मनीष‍ सिंह ने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। जिले में वृहद सेम्पल, वृहद टेस्टिंग तथा वृहद सर्वे कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इंदौर शहर में प्रति मिलियन दो हजार सेम्पल लेकर उनके टेस्टिंग करायी जा रही है। यह सम्पूर्ण देश में सर्वाधिक है। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में सेम्पल दर 2800 प्रति मिलियन है। इसके फलस्वरूप पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी अधिक आ रही है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में जो पॉजिटिव आ रहे हैं, वह पूर्व से किये गये कोरेंटाइन मरीजों में से है। नये मरीजों की संख्या में कमी आयी है।

मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर में मरीजों के सेम्पल एवं टेस्टिंग लेने पर ध्यान देने के साथ ही शहर में सघन सर्वे पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभी तक यहाँ 6 से 7 लाख व्यक्तियों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। हमारा लक्ष्य है कि 12 लाख से अधिक व्यक्तियों का सर्वे हो। शेष सर्वे का यह कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी 500 टेस्टिंग प्रतिदिन करने की क्षमता है। शीघ्र ही यह क्षमता बढ़कर 600 टेस्टिंग प्रतिदिन हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 से 15 दिन के बैकलॉग के सेम्पल की टेस्टिंग पूरी हो रही है। जो मरीज आ रहे हैं वह पूर्व के होम कोरेंटाइन या संस्थागत कोरेंटाइन के हैं। नये प्रकरणों में कुछ कमी आयी है। उम्मीद है कि बेहतर परिणाम मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर में नये अस्पताल चिन्हित कर बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

मेरिज गार्डन, होटल, होस्टल को बनाया है कोविड केयर सेंटर*

मनीष सिंह ने बताया कि होस्टल, मैरिज गार्डन और अन्य भवनों को अधिगृहित कर कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इनमें थर्ड श्रेणी के मरीजों को रखा जा रहा है, जिनमें कोई लक्षण नहीं है, हल्के पॉजिटिव हैं या बहुत ही हल्के लक्षण हैं। सभी संबंधितों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस कार्य में जिन प्रतिष्ठानों द्वारा सहयोग नहीं दिया जायेगा, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार स्थिति सामान्य की जा रही है। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में भूसा, हरा घास, फसल कटाई आदि कृषि कार्य के लिये छूट दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति को और अधिक बेहतर करने के संबंध में निर्णय लिये जायेंगे।

सिंह ने इंदौर के नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउन का पूरा पालन करें। इंदौर शहर में 3 मई तक सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जायेगा। उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें हिदायत दी है कि क्लेम के प्रकरण अतिशीघ्र निराकृत कर दें, अन्यथा उनके अथवा अन्य संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार