Coronavirus

जयपुर में मासूम बन रहे है कोरोना का शिकार, दर्ज़ किये गए 9 नए मामले, 3 दिन में 20 बच्चे संक्रमित

Ishika Jain

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को 9 नए मरीज सामने आए। इनमें 3 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। वहीं राजधानी में लगातार संक्रमित बच्चों की उपलब्धता से अब माता-पिता भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज जो 3 बच्चे मिले हैं, इनमें दो स्कूली बच्चे हैं, जो नियमित स्कूल जाते थे। जबकि एक और बच्चा जो पॉजिटिव पाया गया है, वह घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। जयपुर के सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमारी मेडिकल टीम ने उन बच्चों के संपर्क में आए अन्य बच्चों की ट्रेसिंग और सैंपलिंग शुरू की। शुक्रवार को जयपुर के महेश नगर, सोडाला में 2-2, सिविल लाइंस, सी-स्कीम, जयसिंहपुरा खोर, जौहरी बाजार और अजमेर रोड क्षेत्र में एक-एक मरीज मिला।

20 बच्चे 3 दिन में मिले पॉजिटिव

जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट को देखें तो पिछले 3 दिन में 20 स्कूली बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें सिर्फ एक स्कूल से 14 बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद अगले कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अब सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, ऐसे में जिस भी स्कूल में कोई बच्चा ऑफलाइन क्लास में पॉजिटिव पाया जाता है, वहां सरकार उस स्कूल को 10 दिन के लिए बंद करने और ऑनलाइन क्लास कराने का निर्देश जारी करेगी।

Image Credit: Navbharat Times

जयपुर बन रहा है नया हॉटस्पॉट

राजस्थान की राजधानी जयपुर प्रदेश में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनती जा रही है। जयपुर में पिछले एक हफ्ते की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 70 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 24 से ज्यादा 20 साल के बच्चे हैं, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। जानकारों के मुताबिक मास्क न लगाने और कोविड के उचित व्यवहार के बंद होने से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक स्कूलों में ऑनलाइन क्लास अनिवार्य; यदि एक भी पॉजिटिव पाया जाता है तो कक्षा 10 दिन के लिए बंद कर दी जाएगी।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार