Coronavirus

मध्यप्रदेश: कोरोना से बचने के लिए शराब की बोतलों में बिक रहा है सैनेटाइजर

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस की आशंका के बीच मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में शराब की बोतलों में सैनिटाइजर बेचे जाने का मामला सामने आया है। यह सैनिटाइजर दवा की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है।

खासबात यह है कि इस सैनिटाइजर को उन बोतलों में बेचा जा रहा है जिनमें शराब बेची जाती है। इसका बड़ा कारण यह है कि ये सैनिटाइज़र शराब बनाने वाली कंपनियां ही बना रही हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शराब की दुकानें फिलहाल कोरोना होने के कारण बंद हैं, इसलिए शराब का उत्पादन भी बंद हो गया है।

बदली परिस्थितियों में सैनिटाइजर की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में केवल शराब बनाने वाले ही सैनिटाइजर बना रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जल्दबाजी और उपलब्धता के कारण इसे शराब की बोतलों में पैक कर सैनिटाइजर के स्टीकर के साथ बेचा जा रहा है।

जब इस मामले पर थोक व्यापारी प्रशांत जैन से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों के आदेश पर, छतरपुर जिले के नौगांव में कॉक्स डिस्टिलरी में यह सैनिटाइज़र बनाया जा रहा है।

यह भारी मात्रा में बनाया गया है और बाजार में केवल शराब की बोतलों में डाला गया है और अब यह मेडिकल दुकानों में आसानी से उपलब्ध है।

दुकानदार कमलेश रूसिया ने बताया कि हमें यह 200/250 मिलीलीटर की सैनिटाइज़र बोतल 75 रुपये में मिलती है, जिसे 80, 90, 100 रुपये में बेचा जाता है।

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप