न्यूज़- गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार पार चला गया है। बीते रोज यहां 390 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 7403 हो गए। यहां अकेले अहमदाबाद में ही कोरोना के मामले 5 हजार से ज्यादा हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, इस शहर में 5260 केस सामने आ चुके हैं। राज्यभर में बीते रोज 24 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 449 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की प्रमख सचिव जयंती रवि के मुताबिक, बीते रोज 22 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुईं। इसी के साथ यहां कोरोना से कुल मौतों की संख्या 343 हो गई। राज्य के कुल 33 जिलों में से फिलहाल 30 कोविड-19 की चपेट में हैं। वहीं, अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1800 से ज्यादा हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, गुजरात के कुल मरीजों के आधे से ज्यादा लोग अकेले अहमदाबाद में हैं। यहां कोरोना के ज्यादातर मामले अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जिले से ही हैं। राज्य के कुल मामलों में से करीब 90 फीसदी मामले इन तीन जिलों से सामने आए हैं। कोरोना से मुक्त हुए लोगों की बात की जाए, तो राज्य में 18 सौ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1872 लोग अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। बीते रोज 40 से ज्यादा लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
अहमदाबाद में अब प्रति 8 मिनट पर कोरोना का नया मामला सामने आ रहा है। यह शहर देश के उन टॉप-5 शहरों में से एक है, जहां कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। मरीजों की संख्या के मामले में यह गुजरात में ही पहला नहीं, अपितु देश में भी दूसरे नंबर पर खड़ा है। मुंबई देश में पहले नंबर पर है, जहां कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं।
हाल ही क्वारंटाइन हुए निगम आयुक्त (म्युनिसिपल कमिश्नर) विजय नेहरा ने अप्रैल माह में चौंकाने वाला खुलासा किया था। नेहरा ने कहा कि, अहमदाबाद में हर 4 दिन में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होते जा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मई महीने के अंत तक मरीजों की संख्या 8 लाख तक पहुंच जाएगी।