Coronavirus

MP शिवराज सिंह सरकार ने फिर कमलनाथ सरकार का फैसला बदला

अब शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार का एक फैसला बदल दिया है।

Sidhant Soni

न्यूज़- सरकार बदलते ही पूर्व सरकार के फैसले बदलने का सिलसिला अक्सर शुरू हो जाता है। यही मध्य प्रदेश में हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन करने के बाद कमलनाथ की सरकार चली गई और सत्ता में भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार आई। मार्च 2020 मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से पूर्व सरकार के फैसलों को बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। अब शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार का एक फैसला बदल दिया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार कमलनाथ सरकार ने कृषि से जुड़े और किसानों की समस्याओं के संबंध में सुझाव देने के लिए समिति का गठन किया था। इस परिषद का गठन 5 साल के लिए हुआ था लेकिन शिवराज सरकार ने कृषि सलाहकार परिषद के गठन को निरस्त कर दिया है।

समिति का गठन फरवरी 2020 में किया गया था। लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनके समर्थकों विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफे का घटनाक्रम चला व कमलनाथ की सरकार गिर गई है। मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही पुरानी सरकार के फैसले को रद्द करने का काम तेजी के साथ हो रहा है। इसके तहत बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय गठित हुई समिति को खत्म कर दिया है। इस बारे में शिवराज सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार