Coronavirus

जल्द ही जारी होंगी 10वीं-12वीं की नई एग्जाम डेट

Sidhant Soni

न्यूज़- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज यानी 5 मई को देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा की तिथियों की घोषणा की। वहीं उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कहा कि, इन परीक्षाओं की नई तिथियों का जल्द ऐलान किया जाएगा।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार (05 मई) को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान अगले दो दिनों के अंदर किया जाएगा। परीक्षाओं की तारीख की घोषणा खुद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे। इसके अलावा छात्र सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने पहले ही साफ कर दिया था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद सीबीएसई की शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

वहीं दूसरी ओऱ मंगलवार को JEE (MAIN) और NEET के एग्जाम की डेट का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने बताया कि, जेईई मेन की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन की परीक्षा और बाद में नीट परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख