Coronavirus

दिल्ली सरकार ने जारी किये नए नियम, अब 3 मरीज मिलते ही एरिया को रेड जोन घोषित होगा

भारत और दुनियाभर के ज्यादातर देशों में में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,363 हो चुके हैं

Sidhant Soni

न्यूज़- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में अब 3 केस मिलने पर ही इलाके को रेड जोन घोषित किया जा रहा है और उसे सील किया जा रहा है। ऐसा इलाका जहां 1 या 2 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, उसे सरकार ऑरेंज जोन में शामिल करती है। जैन ने मंगलवार को बताया, दिल्ली में हमने नियमों को सख्त कर दिया है। अभी तक हम 10 पॉजिटिव केस आने पर एरिया को रेड जोन घोषित करते थे लेकिन अब तीन केस के बाद ही रेज जोन में शामिल किया जा रहा है। अब तक दिल्ली में 47 इलाकों को रेड जोन घोषित किया जा चुका है।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि एरिया में केस मिलने के बाद उसे ऑरेंज जोन में शामिल कर सख्ती बढ़ाई जाती है। मामलों की संख्या 3 से ज्यादा बढ़ती है तो इसे रेड जोन घोषित कर दिया जा रहा है। इसके बाद इन क्षेत्रों को सील किया किया जाता है और सेनिटाइजेशन का काम किया जाता है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य ने कहा कि इस कोशिश का मकसद है कि कोरोना को नियंत्रित करने में सरकार ज्यादा से ज्यादा संसाधन और तकनीक का इस्तेमाल कर सके।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग किट की बेहद जरूरत है, लेकिन दिल्ली सरकार को अब तक रेपिड टेस्टिंग किट नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने जिन टेस्टिंग किट के आयात के आदेश दिए हैं वो आने वाले हैं। केंद्र के बाद हमें भी ये किट मिल जाएगा, जिस दिन से किट हमें मिलेगा, उसी दिन हम टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

भारत और दुनियाभर के ज्यादातर देशों में में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 10,363 हो चुके हैं जबकि देश में इससे अब तक 339 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 1036 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में 2334, दिल्ली में 1510, तमिलनाडु में 11173, राजस्थान में 873, मध्य प्रदेश में 604, तेलंगाना में 562 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार