Coronavirus

गृहमंत्री अनिल विज: हरियाणा में मुनाफाखोरी करने वालों की करें शिकायत

Ranveer tanwar

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में अगर कोई भी मुनाफाखोरी करने की कोशिश करेगा

और दवा के ज्यादा पैसे लेगा तो इसके लिए हमने एक हेल्पलाइन बनाई है।

इसकी निगरानी खुद DGP कर रहे हैं। इसका नंबर 18001801314 है।

इस पर कोई भी फोन करके बता सकता है।

उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

हमने 40-45 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

साथ ही गृहमंत्री ने कहा है कि हमने निजी अस्पतालों को भी हिदायत दे दी है

कि हर निजी अस्पताल को भी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा।

अगर वे नहीं लगाएंगे तो सख्त कार्रवाई करेंगे ।

रोजाना प्रति मरीज 5000 रुपए (अधिकतम 7 दिन) यानी 35000 रुपए की सहायता देगी।

वही हरियाणा सरकार बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों को वित्तीय सहायता देगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन या आईसीयू बेड पर उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना संक्रमितों के लिए रोजाना प्रति मरीज 5000 रुपए (अधिकतम 7 दिन) यानी 35000 रुपए की सहायता देगी।

ऑक्सीमीटर आदि के खर्च के लिए 5000 रुपए मिलेंगे।

प्रदेश के मरीजों को भर्ती करने वाले निजी अस्पतालों को भी हर दिन प्रति मरीज 1000 रुपए या अधिकतम 7000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि निजी अस्पतालों में हरियाणा के कोरोना मरीज भर्ती हो सकें। यह राशि सीधे अस्पताल के खाते में जाएगी। सीएम ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले बीपीएल को दवा, ऑक्सीमीटर आदि के खर्च के लिए 5000 रुपए मिलेंगे। राशि संबंधित व्यक्ति के खाते में भेजी जाएगी।

Like and Follow us on :

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार