Coronavirus

हरियाणा में फिलहाल पहले जैसी पाबंदी,केंद्र की गाइडलाइन पर कर रही है विचार

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस संकट में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 जून तक के लिए लागू कर दिया है। हालांकि इस दौरान कई इलाकों में लोगों की बड़ी राहत दी गई है, गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन के पांचवे चरण के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जिसे राज्य सरकारों तक पहुंचा दिया गया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि भारत सरकार से लॉकडाउन के बारे में नई हिदायतें मिल गई हैं, हरियाणा सरकार उन पर विचार-विमर्श कर रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली के सटे राज्य हरियाणा ने दिल्लीवालों के लिए अपने रास्ते बंद कर रखे हैं, सिर्फ उन्हें ही आने जाने की अनुमति है जिनके पास वैध पास है। गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस में यात्रियों के दूसरे राज्य में यात्रा करने की पाबंदी पर रोक हटा ली गई है, हालांकि देशभर में नए नियम 1 जून से लागू होंगे। हरियाणा ने अभी दिल्लीवालों के लिए बॉर्डर सील किया हुआ है। सोमवार से नियम लागू होने के बाद क्या हरियाणा सरकार आम जनता के लिए रास्ता खोल देगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

यशपाल यादव ने बताया कि भारत सरकार से लॉकडाउन के बारे में नई हिदायतें मिल गई हैं, उन पर जरूरी विचार-विमर्श के बाद हरियाणा सरकार जरूरी निर्देश कल तक जारी करेगी। जब तक हरियाणा सरकार और ज़िला प्रशासन की नई हिदायतें नहीं आती, तब तक पुरानी हिदायतों पर काम जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा, जब तक हरियाणा सरकार के नए निर्देश नहीं आएंगे, तब तक जिले में मौजूदा नियम ही लागू रहेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट और हरियाणा गृह मंत्रालय ने ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, उनके आधार पर अंतर-राज्य और अंतर-राज्य में प्रतिबंध जारी रहेगा। सोमवार तक निर्देश आ जाएंगे।

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"

कोलिहान खदान में 1875 फीट नीचे गिरी लिफ्ट, किसी के टूटे हाथ, तो किसी के सिर में आईं चोट