Coronavirus

अब राजस्थान के 16 जिलों में कोरोना जांच की सुविधा- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

savan meena

न्यूज – चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान में कोरोना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग पर है। विभाग ने पहले 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा था। उसे अर्जित किया जा चुका है। अब अगला लक्ष्य 40 हजार जांचें प्रतिदिन करने का रखा गया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा जांचें करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में अब तक 40 लाख टेस्ट हुए हैं, जिसमें से राजस्थान में अब तक 518350 टेस्ट अब तक किए जा चुके हैं। हमारी टेस्टिंग क्षमता शून्य से 25150 तक जा पहुंची है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोबास-8800 मशीनों के आने के बाद हमारी जांच की क्षमता लगभग 40 हजार जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आईसीएमआर ने सिरोही जिले में जांच सुविधा देने की अनुमति दे दी है। इससे अब प्रदेश के 16 जिलों में जांच की सुविधा विकसित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में जांच सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी।चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान का रिकवरी रेशो 75 फीसदी है। जो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी 10 राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन के हर पैमाने पर राजस्थान अव्वल रहा है। भले ही बात मृत्युदर की हो या रिकवरी रेशो या फिर एक्टिव केसेज पर नियंत्रण करने की। राज्य सरकार हर मामले में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।बच्चे-बुजुर्ग और गंभीर बीमार वाले सजग रहें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना सबसे ज्यादा प्रभाव कमजोर इम्यूनिटी वालों पर पड़ता है। ऐसे में 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग भी पूरी तरह सजग रहें। उन्होंने कहा कि युवा और बेहतर इम्यूनिटी वाले लोगों के रिकवर होने की संभावना ज्यादा होती हैं।

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान

Lucknow News: पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह सहित सपा के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल