न्यूज़- देश में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है और पहली बार एक दिन के अंदर 10 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 297535 हो गई है। इनमें से 10,956 मरीज पिछले महज 24 घंटों के भीतर सामने आए हैं। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 147195 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 141842 हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस 396 लोगों की जान ले चुका है और मृतकों की संख्या बढ़कर 8498 हो गई है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी के चलते भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अब चौथे नबंर पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो कोरोना वायरस के मामलों में हर रोज 9 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। वहीं पिछले दो दिनों के भीतर मृतकों की संख्या भी 300 से ज्यादा रही है।
बीते बुधवार को ही तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण डीएमके के विधायक जे. अंबाजगन का निधन हो गया। कोरोना वायरस के कारण किसी जनप्रतिनिधि की मौत का ये पहला मामला है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अंबाजगन को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और अपने 62वें जन्मदिन पर उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से ज्यादा कोरोना के मामले अब सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और रूस में हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 20 लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं, पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार पहुंच गई है। दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना वायरस अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। अकेले अमेरिका में कोरोना के कारण 115,190 मौते हुई हैं।
Like and Follow us on :