Coronavirus

प्रतापगढ़ में अफसर मजदूरों लात मार के बस में चढ़ा रहे है,वीडियो वायरल

कुछ ऐसे अफसर हैं, जिनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी रही। ऐसा ही कुछ प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिला है, जहां राजस्व अधिकारी ने महाराष्ट्र से लौटे श्रमिक को लात मरते हुए दिखे।

Sidhant Soni

न्यूज़- लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी श्रमिकों व कामगारों के साथ सम्माजनक व्यवहार की लगातार अपील कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे अफसर हैं, जिनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी रही। ऐसा ही कुछ प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिला है, जहां राजस्व अधिकारी ने महाराष्ट्र से लौटे श्रमिक को लात मरते हुए दिखे।

राजस्व अधिकारी द्वारा श्रमिक को लात मारने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को ट्वीट किया गया है। साथ ही लिखा, 'प्रतापगढ़ में प्रवासी मजदूरों को बस में बैठाते समय उनसे अभद्र व्यवहार एवं लात मारने से मानवता शर्मसार! इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। थके हारे, निराशा एवं हताशा से लथपथ श्रमिकों का सम्मान नहीं कर सकते तो कृपया अपमान तो रोके सरकार। दोषी कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई।

प्रतापगढ़ में श्रमिक के साथ बदसलूकी और अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल महराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन के जरिए श्रमिक यहां पहुंचे थे। बस में श्रमिकों के चढ़ने के दौरान एक श्रमिक लाइन से थोडा हट गया, इस पर वहां मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) श्रीराम यादव ने लात मार दी। अफसर की इस करतूत के वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने ट्वीट कर सफाई पेश की।

बता दें, घटना प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर की है। सोमवार शाम को सात बजे के करीब स्पेशल ट्रेन से मुंबई से सैकड़ों मजदूर पहुंचे थे। जिसके बाद बस पर चढ़ने के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) श्रीराम यादव ने एक श्रमिक को लात मारी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार ने कहा कि अफसर को चेतावनी दी गई है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे श्रमिकों से मर्यादापूर्ण व्यवहार करें।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार