न्यूज़- कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए देश में बीते 2 महीने से लॉकडाउन है। जो जहां है वहीं फंसा हुआ है। ऐसे में प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंच सकें इसके लिए सरकार ने ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसी क्रम में आज महाराष्ट्र से 145 ट्रेनें चलेंगी। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए 41 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग की है। रेलवे की योजना आज इन्हें चलाने की है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अम्फान चक्रवात का हवाला दिया है। रेलवे ने महाराष्ट्र सरकार को पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मामला सुलझाने को कहा है।