Coronavirus

महाराष्ट्र में 24 घंटो में 116 पुलिसवाले मिले कोरोना पॉजिटिव,25 की हो चुकी है मौत

Sidhant Soni

न्यूज़- महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर पहुंचता जा रहा हैं। देश में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्‍ट्र राज्य में अब तक दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के मामले अब तक कुल 59,546 दर्ज किए गए और 1,982 लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं महाराष्‍ट्र पुलिस भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रही है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए हैं और तीन पुलिसकर्मियों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी हैं।

गौरतलब हैं कि अब तक महाराष्‍ट्र में कुल 2211 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिसमें 249 पुलिस अधिकारी हैं और बाकी 1962 पुलिसकर्मी हैं। महाराष्‍ट्र पुलिस के अनुसार महाराष्‍ट्र राज्य में अब तक कोविड 19 के कारण अब तक 25 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी हैं वहीं 970 पुलिस वाले पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं। मालूम हो कि महाराष्‍ट्र के अलावा दिल्ली में भी अब तक कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव के कुल 59546 केस दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में अबतक कुल 1982 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करीब 18 हजार लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा

शादी के बाद वेकेशन मनाते हुए स्पॉट हुईं Taapsee Pannu