Coronavirus

एक कामवाली बाई ने 20 परिवारों को कराया क्वारंटाइन

कामवाली बाई ने मुफ्त में बांटा कोरोना, 20 परिवार के 750 से ज्यादा सदस्यों को किया गया क्वारंटीन, कई की तबियत बिगड़ी, कामवाली बाई को सुपर स्प्रेडर श्रेणी में रखा गया

savan meena

न्यूज –  किसी ने नहीं सोचा था कि उनके घर कार्यरत कामवाली बाई कोरोना पॉजिटिव निकल सकती है | संक्रमण से सचेत होने का दावा करने वाली कामवाली बाई दिल्ली के एक खास इलाके में लगभग दो दर्जन घरों में झाड़ू-पोंछा और किचन का कार्य किया करती थी | लॉकडाउन के दौरान भी वो कामकाज में सक्रीय रही | लेकिन कब संक्रमण का शिकार हो गई पता नहीं चला | बीमार होने से पूर्व वो सभी घरों में नियमित कार्य कर रही थी | लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक उसकी तबियत इतनी बिगड़ी की उसे अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा |

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई | उसकी हिस्ट्री पता करने पर खुलासा हुआ की वो लगभग 20 घरों पर नियमित कार्य कर रही थी | ऐसी स्थिति में वो किसी कार्यरत घर में संक्रमित हुई या फिर आस-पड़ोस में इसकी जांच की जा रही है | फ़िलहाल तो इस कामवाली बाई और उसके संपर्क में आये 20 परिवारों के लगभग 750 सदस्यों को प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है | सभी के सैंपल लिए गए है | इनमे से कई बुजुर्गो और बच्चों की तबीतय भी खराब बताई जा रही है |

दरअसल अनलॉक होते ही जिंदगी दोबारा पटरी पर लौट रही है | इसी बीच काफी दिनों से नदारद काम करने वाली बाई एक बार फिर काम पर लौट गई है | लेकिन उनका काम पर लौटना जोखिम भरा नजर आने लगा है | दिल्ली के पीतमपुरा एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां एक कामवाली की सेवाएं इस इलाके में निवासरत कई लोगों को महंगी पड़ गई है | जानकारी के मुताबिक इस कामवाली बाई के कारण कुछ परिवारों के 20 लोग संक्रमित हो गए हैं। इन बीस लोगों ने उनके सम्पर्क में आये कई लोगों को भी संक्रमित कर दिया है | बताया जाता है कि दूसरे लोगों में भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए 750 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

डीएम के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में कामवाली बाई के कारण संक्रमण का मामला सामने आया था। उसके बाद मामले और बढ़े तो तुरंत ही पूरा इलाका सील कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि संक्रमण पहले एक घर में काम करने वाली महिला की वजह से फैला । इस महिला से पहले एक बच्चा और फिर घर के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए। उनके मुताबिक हाउसमेड की वजह से पीतमपुरा के तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे |

जांच के बाद हकीकत सामने आने पर इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने हैरत जताई कि एक कामवाली बाई के कारण इतने अधिक लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | उन्होंने बताया कि उत्तरी एमसीडी को इलाके को सैनेटाइज करने का टास्क दिया गया है। उन्होंने या भी कहा कि कामवाली बाई को सुपर स्प्रेडर श्रेणी में रखा गया है | क्योंकि उसके जरिए कई लोग संक्रमित हुए हैं।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार