Coronavirus

दिल्ली में एम्स में जल्द ही खुलेगा ओपीडी तैयारियां शुरू

कोरोना वायरस के चलते तमाम अस्पतालों की ओपीडी काफी समय से बंद है। लेकिन तकरीबन दो महीने से बंद ओपीडी को अब खोलने की तैयारी की जा रही है।

Sidhant Soni

न्यूज़- कोरोना वायरस के चलते तमाम अस्पतालों की ओपीडी काफी समय से बंद है। लेकिन तकरीबन दो महीने से बंद ओपीडी को अब खोलने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में एम्स ने अस्पतालों की ओपीडी को खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।। एक अधिकारी ने बताया कि जुकाम के मरीजों की पहचान के लिए एक स्क्रीनिंग एरिया बनाया जाएगा, जहां परीक्षण के बाद मरीजों को ओपीडी भेजा जाएगा। एम्स की मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर आरती विज ने बताया कि शहर के प्रीमियर अस्पतालों की ओपीडी के स्वरूप को कोविड-19 के देखते हुए बदला जा रहा है।

डॉक्टर आरती ने बताया कि ओपीडी स्क्रीनिंग की शुरुआत के लिए तैयारी जोरों पर चल रही हैं जहां मरीजों की पहचान की जाएगी और उसके बाद ही उन्हें ओपीडी में भेजा जाएगा। ऐसा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा है, ताकि यह स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य मरीजों में ना फैले। हवा के बेहतर प्रवाह की भी व्यवस्था की जा रही है। चूंकि हम ओपीडी में बदलाव की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा अभी इसकी तैयारी के लिए हमे कुछ और समय की जरूरत है।

अस्पताल की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया गया है जोकि फिर से अस्पतालों में तमाम स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के लिए काम करेगी। इसकी जिम्मेदारी होगी कि वह अस्पतालों में फिर से सेवाओं को शुरू करने के लिए चरणबद्ध तरीके से योजना बनाएगी। कोविड के इलाज के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों और स्टाफ के लोगों को लगाया गया है। एनसीआई झज्जर में एम्स के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 अस्पताल के तौर पर में बदल दिया गया है, जहां कोरोना के मरीजों का इलाज हो रहा है। बता दें कि अपने इतिहास में पहली बार एम्स की ओपीडी सेवा इतने लंबे समय तक के लिए बंद हुई है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार