Coronavirus

केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन कितनी जाने ?

'अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 36,37,030 और खुराकें मिलेंगी.

Ranveer tanwar

भारत में कोरोना महामारी ने जिस तरह विकराल रूप लिया है

उसको देख कर कोरोना आंकड़े किसी से छुपे नहीं है,

वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19

रोधी टीके की 94.47 लाख से अधिक खुराकें हैं

और उन्हें अगले तीन दिन में 36 लाख और खुराकें मिलेंगी.

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक,

भारत सरकार ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अबतक टीके की 17,02,42,410 खुराकें निशुल्क मुहैया कराई हैं.

इसमें से 16,07,94,796 खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुके है जिनमें उनका ज़ाया होना भी शामिल है.

मंत्रालय ने कहा, 'राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की अब भी 94,47,614 लाख खुराकें हैं.'

उसने कहा, 'अगले तीन दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 36,37,030 और खुराकें मिलेंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है.

वही बीते 24 घंटे में जिन 3,780 लोगों की जान गई, उनमें सर्वाधिक 891 मौत महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में 351, दिल्ली में 338, कर्नाटक में 288, छत्तीसगढ़ में 210, पंजाब में 173, राजस्थान में 154, हरियाणा में 153, तमिलनाडु में 144, झारखंड में 132, गुजरात में 131, पश्चिम बंगाल में 107 और बिहार में 105 लोगों की मौत हो गई.

9,485 की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है.

देश में अब तक हुई कुल 226,188 मौतों में से 71,742 महाराष्ट्र में, 17,752 दिल्ली में, 16,538 लोगों की कर्नाटक में, 14,612 की तमिलनाडु में, 13,798 उत्तर प्रदेश में, 11,774 लोगों की पश्चिम बंगाल में,  9,645 लोगों की पंजाब में और 9,485 की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 110 दिन में कोविड-19 के मामले एक लाख हुए थे और 59 दिनों में वह 10 लाख के पार चले गए थे.

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख से 20 लाख (7 अगस्त 2020 को) तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था, जबकि 20 से 30 लाख (23 अगस्त 2020) की संख्या होने में 16 और दिन लगे. हालांकि 30 लाख से 40 लाख (5 सितंबर 2020) तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

वहीं, 40 लाख के बाद 50 लाख (16 सितंबर 2020) की संख्या को पार करने में केवल 11 दिन लगे. मामलों की संख्या 50 लाख से 60 लाख (28 सितंबर 2020 को) होने में 12 दिन लगे थे. 60 से 70 लाख (11 अक्टूबर 2020) होने में इसे 13 दिन लगे. 70 से 80 लाख (29 अक्टूबर को 2020) होने में 19 दिन लगे और 80 से 90 लाख (20 नवंबर 2020 को) होने में 13 दिन लगे. 90 लाख से एक करोड़ (19 दिसंबर 2020 को) होने में 29 दिन लगे

Like and Follow us on :

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार